Nokha-Bikaner : वायु सेना के जवान गौरीशंकर खाती की अंतिम यात्रा में उमड़े शहरवासी
RNE Nokha, Bikaner.
नोखा के वायु सेना जवान गौरीशंकर खाती का ब्रेन हेमरेज से दिल्ली में निधन हो गया। गुरुवार को नोखा में अंतिम संस्कार से पहली निकली यात्रा में शहर उमड़ा। जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। स्कूली बच्चों ने जवान की अंतिम यात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए “भारत माता के जय” और “गौरीशंकर खाती अमर रहे” उद्घोष लगाये। पैतृक गांव जोरावरपुरा में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। विश्राम स्थल पर सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। जवान की पार्थिव देह को भाई संजय और राहुल ने मुखाग्नि दी।
ड्यूटी के दौरान हो गया ब्रेन हेमरेज :
दरअसल जवान गौरीशंकर दिल्ली में वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरीशंकर की 2 दिसंबर को सर्जरी हुई थी। तब से बेस अस्पताल में भर्ती थे। कल शाम को निधन हुआ। गुरुवार को वायु सेना के दिवंगत सैनिक की पार्थिव देह नोखा लाई गई।
18 की उम्र में वायुसेना में सलेक्ट, 4 साल से दिल्ली में थे तैनात :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर के पिता जितुराम खाती लकड़ी के कारीगर है। गौरीशंकर का 18 साल की उम्र में वायु सेना में चयन हो गया था। जिसके बाद वह 4 साल से दिल्ली में वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। गौरीशंकर के दो भाई है। एक भाई संजय बीए फाइनल में पढ़ रहा है, वहीं दूसरा भाई राहुल कक्षा 12 में है।
निधन पर शोक, अंतिम यात्रा में उमड़े लोग :
सैनिक के निधन की खबर आने के साथ ही जोरावरपुरा में शोक की लहर छा गई। परिवार को संबल देने और सैनिक की सम्मानपूर्ण अंतिम यात्रा के लिए रिछपाल फौजी, सुभाष बिश्नोई, बजरंग गोदारा, पुखराज सुथार आदि जुट गए। सेना के ट्रक को फूलों से सजाया। जवान की अंतिम यात्रा सेना के खुले वाहन में कस्बे के मुख्य स्थानों से निकाली गई। इस दौरान लोग तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। जगह- जगह स्कूलों के बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा की।
इन रास्तों से गुजरी अंतिम यात्रा :
अंतिम यात्रा करणी माता मंदिर जोरावरपुरा नोखा से रवाना हुई, जो वार्ड नंबर 40 से सुजानगढ़ रोड, नवलीगेट, घंटाघर, सदर बाजार, कटला चौक, जैन चौक, महावीर चौक, मालू चौक होते हुए श्मशान घाट पहुंची। जहां पार्थिव देह की अंत्येष्टि की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, SHO अमित स्वामी, नायब तहसीलदार गौरव बेताला, सुरेश बिश्नोई, रिछपाल फौजी, सुभाष खारा, बजरंग गोदारा, राधेश्याम बिश्नोई, भगवानाराम भादू, पार्षद जगदीश मांझू, पार्षद देवकिशन चांडक सहित अनेक गणमान्यजनों व वायु सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को सलामी दी।