NOKHA : नोखा पालिका ODF++ घोषित, फतेहपुर, मकराना को भी मिला यह प्रमाणपत्र
राजेश अग्रवाल
RNE Nokha .
बीकानेर जिले के नोखावासियों के लिए केन्द्र से एक अच्छी खबर आई है। यहां की नगर पालिका को भारत स्वच्छता अभियान की ओर से ODF++ घोषित करते हुए इसका सर्टिफिकेट जारी किया गया है। यह सर्टिफिकेट राजस्थान की मात्र तीन पालिकाओं केा घोषित किया है इनमें बीकानेर संभाग से इकलौती नोखा नगर पालिका है। इसके अलावा फतेहपुर और मकराना पालिका को यही सर्टिफिकेट दिया गया है।
निर्मल भूरा ने जानकारी दी, खुशी जताई:
नगरपालिका स्वच्छता समिति अध्यक्ष एवं पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने पालिका कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। भूरा ने कहा, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका नोखा को ओडीएफ प्लस-प्लस का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। भारत सरकार की टीम द्वारा इसके लिए नगरपालिकाओं का निरीक्षण किया गया था।
इन तीन को प्रमाण-पत्र :
भूरा के मुताबिक राजस्थान में केवल 3 नगरपालिकाओं को ही यह प्रमाण-पत्र दिया गया है। नगरपालिका नोखा, फतेहपुर, मकराना पूरे राजस्थान में एवं बीकानेर सम्भाग की सभी नगरपालिकाओं में केवल नगरपालिका नोखा को ही ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण में इस प्रमाण-पत्र के 725 अंक मिलते हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण में भी अच्छी रैंक की उम्मीद:
इस सर्टिफिकेट के साथ ही नगरपालिका नोखा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गत वर्ष से अच्छी रैंक प्राप्त होने की उम्मीद है। जिसके लिए नगरपालिका नोखा निरन्तर प्रयासरत है। स्वच्छता समिति अध्यक्ष एवं पालिका उपाध्यक्ष ने नोखावासियों को बधाई दी है। भूरा ने कहा है, यह समस्त नोखावासियों के लिए एक गर्व का विषय है तथा आपके सहयोग से ही नोखा नगरपालिका ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। इसके साथ ही नोखावासियों से अपील करते हुए कहा कि आगे भी नोखा शहर को स्वच्छ बनाने में नगरपालिका नोखा की ओर से किये जा रहे कार्यांे में सहयोग प्रदान करें।
भूरा ने बताया कि नगरपालिका नोखा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए पूरे प्रयास से कार्य किया जा रहा है तथा इसको और बेहतर करने के लिए उक्त सर्वेक्षण में सामने आयी कमियों को दूर करेंगे एवं 2024 के सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पालिका सहायक अभियन्ता श्री उपेन्द्र मीना, वरिष्ठ सहायक मूलचन्द सेवग,एसबीएम के एमआईएस इंजीनियरशाहरूख खान,एसबीएम के ऑपरेटर सूरज प्रकाश पंचारिया आदि उपस्थित रहे।
यह होता है ODF
ओडीएफ में खुले में शौच से मुक्ति होती है। ओडीएफ प्लस में शहर में लोग यूरीनल का उपयोग करते हैं इसकी पुष्टि होती है। ओडीएफ प्लस-प्लस में शहर से निकलने वाले मल के निपटान की व्यवस्था क्या है यह देखी जाती है। नोखा तीनों ही कैटेगरी में अच्छी स्थिति में है।