Skip to main content

Nokha : काकड़ा गांव को दूसरी तहसील में मिलाने का विरोध, सड़क पर ग्रामीण, मौके पर पुलिस

राजेश अग्रवाल

RNE Nokha.

राजस्थान में जहां जगह-जगह जिले खत्म करने के विरोध में आंदोलन चल रहा है लोग सड़क पर है वहीं बीकानेर जिले में एक गाँव को एक से दूसरी तहसील में शामिल करने से आक्रोश फूट पड़ा है। लोग सड़क पर उतर आए हैं। रास्ता जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस मौजूद है और समझाइश चल रही है।

यह है मामला :

दरअसल नोखा के काकड़ा गांव काकड़ा को जसरासर तहसील में शामिल कर दिया गया हाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने सरपंच भगवान डेलू के नेतृत्व में नोखा-बिदासर-जसरासर हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा गांव को नोखा तहसील से हटाकर जसरासर तहसील में शामिल करने का फैसला गलत है और इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समझाइश के प्रयास :

ग्रामीणों की लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जसरासर थाना अधिकारी संदीप पुनिया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। सरपंच डेलू का कहना हाई, प्रशासन मांगों को जल्द नहीं मानता है, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।