Movie prime

NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम

 
आरएनई,बीकानेर। जिले में दुराचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नोखा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की से खेत में जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है । नोखा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता द्वारा दी गई थी रिपोर्ट में बताया है शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत में सरसों काट रहा था। NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम उसकी 14 साल की बेटी गेहूं की फसल में पानी की लाइन बदल रही थी। उसी दौरान कालूराम उसकी बेटी को उठाकर अपने खेत में ले गया। वहां पर सरसों के बीच उसकी बेटी के साथ अभद्रता करते हुए दुष्कर्म किया। NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम जब प्रार्थी की बेटी वापस आई तो रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद प्रार्थी थाने में शिकायत करने आने लगा तो आरोपी, उसके पिता कानाराम और भाई भागीरथ ने उन्हें रोक दिया और धमकियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।   NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम NOKHA : मासूम को जबरदस्ती खेत से उठाकर दुष्कर्म को दिया अंजाम