NOKHA : न्यायालय के आदेशों से राजस्व-पुलिस टीम ने रास्ता खुलवाया, ग्रामीणों ने जताया आभार
RNE, NOKHA (BIKANER) .
गजरूपदेसर गांव में पिछले 10 सालो से बंद आम रास्ते को तहसीलदार चंद्रशेखर टांक के नेतृत्व मे खुलवाकर आगमन सुचारू करवाया। गौर तलब है कि गाजरूपदेसर की रोही में कटानी रास्ते पर अतिक्रमियो ने बाड़ और तारबंदी लगा बंद कर दिया था।
पटवारी हल्का की रिपोर्ट पर धारा 91 के तहत प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में दर्ज कर अतिक्रिमी को बेदखली के आदेश जारी किए। माननीय न्यायलय के आदेशों की पालना में राजस्व और पुलिस टीम द्वारा रास्ता खुलवाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार। इस अवसर पर RI सुमन कुमावत, पटवारी भगवत लोहार, हेतराम मीना,मनीराम व पुलिस जाब्ता में पांचाराम हेड कांस्टेबल एवम पुष्पेंद्र कांस्टेबल मौजूद रहे।
तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने बताया कि राजकीय भूमि और रास्तों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुनः अतिक्रमण करने पर अतिक्रमी को धारा 91 के तहत 3 माह तक के कारावास की सजा का प्रावधान है।