Skip to main content

जस्टिस यादव के खिलाफ लोकसभा में भी नोटिस, 100 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर है नोटिस पर

RNE Network

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए लोकसभा में भी नोटिस दिया गया है। श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहल्लाह मेहदी ने ये नोटिस दिया है।

इससे पहले राज्यसभा में सांसद कपिल सिब्बल ने 55 सदस्यों के हस्ताक्षर वाले महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस राज्यसभा में दिया है। मेहदी ने कहा कि 100 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर के साथ यह नोटिस दिया गया है। गौरतलब है कि जस्टिस यादव ने 8 दिसम्बर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता ( यूसीसी ) के पक्ष में कथित तौर पर विवादास्पद बयान दिया था।