यूजीसी नेट में आयुर्वेद बायलॉजी का समावेश: प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का संगम
RNE Network
आयुर्वेद के प्राचीन विषय को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने आयुर्वेद बायलॉजी विषय को नेट परीक्षा में शामिल किया है। विद्यार्थी इस विषय का चयन कर सकेंगे।
इससे शैक्षणिक व अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। इससे अब यूजीसी नेट में 105 विषय हो गए हैं। यूजीसी अध्यक्ष के अनुसार इससे अभ्यर्थियों को आयुर्वेद के संस्कृत ग्रंथों पर शोध, प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को समझने का अवसर मिलेगा। आयुर्वेद बायलॉजी में पीएचडी वाले स्नातकों को विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और शिक्षण का मौका मिलेगा। प्राकृतिक व समग्र स्वास्थ्य को समझने में आसानी रहेगी। एलोपैथी चिकित्सा के साथ आयुर्वेद में भी शोध अनुसंधान बढ़ेगा।