अब 7 सीटों के लिए 84 दावेदार रह गए, बुधवार को होगी तस्वीर साफ
RNE Network
राज्य की 7 विधानसभा सीटों के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच का काम कल पूरा हो गया। इस जांच में 10 नामांकन रद्द हो गये। जिसमें एक महिला का नामांकन पत्र भी शामिल है।
नामांकन जांच के बाद अब 7 सीटों के लिए 84 दावेदार मैदान में रह गए हैं। बुधवार को नाम वापिस लेने का दिन है। उसके बाद ही मुकाबला किनके बीच है, यह तस्वीर साफ हो जायेगी। निर्वाचन विभाग के अनुसार सोमवार को नामांकन पत्रों की हुई जांच में झुंझनु व रामगढ़ में कोई नामांकन रद्द नहीं हुआ। वहां सभी 25 दावेदार बरकरार है। दौसा में सबसे अधिक 4 नामांकन पत्र खारिज हुए।
दौसा में अब 17 दावेदार रह गए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। देवली उणियारा व खींवसर में दो – दो नामांकन खारिज हुए हैं। अब देवली उणियारा में 11 व खींवसर में 13 दावेदार है। एक एक नामांकन खारिज होने से सलूम्बर में सबसे कम 6 दावेदार रह गए हैं। वहीं चौरासी में 12 दावेदार हैं।