आतंकी खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लिया फैसला
- एनएसजी सुरक्षा हब बनाने की तैयारी
- आतंकी खतरे की आशंका से सुरक्षा बढ़ाई
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
अयोध्या धाम स्थित रामलला मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। इसके लिए कई नए निर्णय राज्य सरकार से बातचीत के बाद किये गए हैं। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चाक चौबंद किया जा रहा है। केंद्र सरकार अयोध्या को एनएसजी सुरक्षा हब बनाना चाहती है।
इसके तहत ब्लैक कैट कमांडो यहां तैनात किए जाएंगे। अभी राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पीएसी की आठ कम्पनी दी गई है। पीएसी कर्मियों को हर दो महीनें में बदल दिया जाता है।
एटीएस की यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहती है। अयोध्या में आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती पर चर्चा चल रही है। कमांडो की संख्या और अन्य जरूरी पहलुओं पर केंद्र सरकार जल्द फैसला कर सकती है।