डीजीसीए ने 12 साल तक के बच्चों को सीट अलॉट करने के लिए दिया ये आदेश!
RNE, NATIONAL BUREAU .
हवाई यात्रा करने वाले परिवारों को अब केंद्र सरकार ने बड़ी राहत की है। अब हवाई यात्रा के दौरान माता – पिता से अलग बच्चों को सीट एलॉट नहीं की जायेगी। इस आशय के आदेश सरकार ने सभी एयरलाइंस को जारी कर दिए हैं।
डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को आदेश देकर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उड़ान के दौरान बच्चों को माता – पिता से अलग सीट अलॉट न की जाये। उड़ान के दौरान अब 12 साल तक के बच्चों को उनके माता – पिता के साथ सीट आवंटित की जायेगी।
हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आये थे, जहां बच्चों को माता – पिता या अभिभावकों के साथ सीट नहीं दी गई थी। तब ये नये आदेश जारी किये गये हैं।