सभी वाहनों पर लागू हो सकता है अब देश में कलर कोड, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा
RNE, Network.
देश भर मे अब सभी वाहनों पर कलर कोड लागू हो सकता है, इस पर कोर्ट गम्भीरता से विचार कर रहा है और उसने सरकार से जवाब भी मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआर के बाहर भी वाहनों पर होलोग्राम आधारित कलर कोड वाले स्टिकर्स अनिवार्य किये जाने चाहिए। इसके तहत पेट्रोल व डीजल वाहनों के लिए नारंगी रंग के स्टिकर्स का उपयोग किया जाना है। सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी तक केंद्र से इस पर जवाब मांगा है।