Skip to main content

शाहरुख की ‘ किंग ‘ में हुई अब दीपिका की भी एंट्री, सुहाना की मां के रोल में दिखाई देगी फिल्म में

RNE Network.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘ किंग ‘ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में अब दीपिका पादुकोण भी नजर आयेगी।यह छठी बार होगा जब दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। ‘ ओम शांति ओम ‘ से शुरू हुआ उनका सफर चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और जवान जैसी हिट फिल्मों तक पहुंचा है। अब यह जोड़ी सिद्धार्थ आनंद की नई एक्शन थ्रिलर ‘ किंग ‘ में एक साथ दिखाई देगी।खास बात यह है कि दीपिका इस फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभाएगी। किरदार छोटा मगर बेहद अहम होगा। शाहरुख और सिद्धार्थ, दोनों ही दीपिका को इस खास रोल के लिए चाहते थे। ये दोनों ‘ पठान 2 ‘ में भी साथ आएंगे। फिल्म किंग एक बदले की भावना से भरी एक्शन फिल्म है।