वैष्णों देवी मंदिर जाने में अब बुजुर्गों को होगी सुविधा, मंदिर परिसर तक रोपवे बनाने का निर्णय
RNE Network
माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जाने वाले बुजुर्गों व अन्य अशक्त लोगों को अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंदिर परिसर तक एक रोपवे बनाया जा रहा है ताकि ये लोग आसानी से माता के दर्शन के लिए पहुंच सकें।
जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णों देवी के मंदिर परिसर तक रोपवे बनाया जायेगा। इससे बुजुर्ग, महिलाओं और दिव्यांग श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक रोपवे कटरा से माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर तक 13 किलोमीटर ट्रैक पर बनेगा। ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।