
अब आयुष्मान के अस्पतालों में ईएसआईसी वालों का भी इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को इलाज की ये सुविधा देकर बड़ी राहत दी है
RNE Network.
बीमार लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी। उनको इलाज के लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने नई सुविधा दी है जिससे वे मुफ्त इलाज भी करा सकेंगे।केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने रांची में कहा है कि ईएसआईसी के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिलेगा। मांडविया ने कहा कि ईएसआईसी के तहत देश भर में 3.77 करोड़ परिवारों यानी लगभग 18 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।