राष्ट्रीय प्रतीकों के गलत इस्तेमाल पर अब बड़ा जुर्माना लगेगा, 5 लाख के जुर्माने की कड़ी सजा केंद्र ने तय की
RNE Network
केंद्र सरकार जल्द ही राष्ट्रीय प्रतीकों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भारी जुर्माने सहित जेल की सजा का प्रावधान करने जा रही है। ताकि कोई राष्ट्रीय प्रतीकों से अनावश्यक छेड़छाड़ न कर सके।
प्रस्ताव है कि प्रधानमंत्री – राष्ट्रपति के नाम, फोटो और राष्ट्रीय प्रतीकों के दुरुपयोग करने के कानून में सजा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये के जुर्माने और जेल कर दिया जाये। वहीं, दो अलग अलग मंत्रालयों के इससे जुड़े दो कानूनों को मिलाकर एक ही मंत्रालय के अधीन एक कड़ा कानून बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।