Skip to main content

सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अब नेट होना जरूरी नहीं, यूजीसी ने नई गाइड लाइन जारी कर राहत दी

RNE Nework

उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के लिए खुश खबर है। अब उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) की नेट ( एनईटी ) पास करने की जरूरत नहीं होगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षण संस्थाओ में फैकल्टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए यूजीसी की गाइडलाइंस जारी की है। माना जा रहा है कि यूजीसी आगामी 5 फरवरी के बाद गाइडलाइंस लागू कर सकती है। अभी लागू यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को उसी सब्जेक्ट से नेट क्वालीफाई होना जरूरी था।

जिस सब्जेक्ट से स्नातकोत्तर ( पीजी ) किया हो उसमें नेट होना जरूरी था। अब पीएचडी किये अभ्यर्थी भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे।