अब धोखाधड़ी वाले फोन कॉल की पहचान करना होगा आसान, संचार साथी ‘ मोबाइल एप की लॉन्चिंग
RNE Network
अब धोखाधड़ी वाले कॉल पर लगाम लगेगी। दूरसंचार विभाग ने ‘ संचार साथी ‘ का मोबाइल एप लॉन्च किया है। इससे पहले इसका वेबसाइट वर्जन लॉन्च किया गया था।
संचार साथी एप के जरिये लोगो को मोबाइल फोन ‘ कॉल लोग ‘ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना को सीधे रिपोर्ट करना आसान होगा। लोग आसानी से ऐसे नम्बरों को चिन्हित कर सकेंगे।
केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एप लॉन्च करते हुए कहा कि एप की मदद से लोग मोबाइल नम्बरों की पहचान कर सकेंगे। यह एप धोखाधड़ी रोकने में सहायक होगा।