Skip to main content

अब ‘ कंचा सोडा ‘ दुनिया मे मचायेगा धूम, खाड़ी देशों में जायेगा, वाणिज्य मंत्रालय ने शुरू की ब्रांडिंग, खाड़ी देशों में आपूर्ति होगी

RNE Network

भारत के पारंपरिक पेय ‘ कंचा सोढा ‘ अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप सहित खाड़ी देशों के बाजार में धूम मचायेगा। इसे ‘ कंचे या गोली वाली बोतल ‘ भी कहा जाता है।वाणिज्य मंत्रालय की इकाई कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ( एपीडा ) ने कहा कि एक निजी कम्पनी के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत ने खाड़ी क्षेत्र की खुदरा श्रृंखलाओ को कंचा सोडा की आपूर्ति शुरू की है।इसकी गोली पॉप सोडा के रूप में ब्रांडिंग की गई है। ऐसे में कंचा सोडा ने उत्पाद से पहले ही कई देशों में मजबूत पैठ बना ली है।अनोखी पैकिंग:

कंचा सोडा को अनोखी पैकिंग सबसे अलग बनाती है। इसकी बच्चों से बड़ों तक में काफी मांग थी। इसके बाद बहुराष्ट्रीय पेय कम्पनियो के वर्चस्व के कारण कंचा सोडा का चलन लगभग खत्म हो गया।