अब असम का ‘ करीमगंज ‘ कहलायेगा ‘ श्रीभूमि ‘, सीएम हेमंत बिस्वा ने ट्वीट कर जानकारी दी
RNE Network
असम सरकार ने अपने जिले ‘ करीमगंज ‘ का नाम बदलकर ‘ श्रीभूमि ‘ कर दिया है। देश में जिलों, प्लेटफॉर्म, रेलवे स्टेशनों, मार्ग आदि के नाम बदलने का सिलसिला लगातार चल रहा है।
असम के सीएम हेमंत बिस्वा की अध्यक्षता में कल हुई कैबिनेट की बैठक में बराक घाटी के करीमगंज जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया। ये जिला अब श्रीभूमि के नाम से जाना जायेगा। सीएम हेमंत बिस्वा ने ट्वीट कर बताया कि 100 साल पहले कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम में आधुनिक करीमगंज जिले को श्रीभूमि मां लक्ष्मी के रूप में वर्णित किया था। आज असम कैबिनेट ने लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा कर दिया है।