Skip to main content

अब खड़गे कर्नाटक में पार्टी की गुटबाजी पर सख्त, कड़ा बयान, बोले, कोई भी मतभेद पार्टी व राज्य के हित में बिल्कुल भी नहीं

RNE Network

गुजरात मे पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर करारा प्रहार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ा प्रहार किया और साफ साफ कहा कि 20 – 30 लोगों को पार्टी से निकालना पड़े तो निकाल दो, गुटबाजी सहन नहीं। अब इसी तर्ज पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कर्नाटक की गुटबाजी पर कड़ा बयान दिया है।कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक के जेवरगी में कहा कि पार्टी के भीतर गुटबाजी सहन नहीं होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बीच कोई भी मतभेद पार्टी और राज्य, दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।