स्थानीय मुद्रा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए RBI ने इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के साथ किया करार
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
इंडोनेशिया में पेमेंट करना अब और आसान हो जायेगा। करेंसी बदलनी नहीं पड़ेगी। भारतीय पर्यटक वहां रुपए में भी पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई ने इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं।आरबीआई के मुताबिक इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच आपसी लेन देन में भारतीय रुपए और इंडोनिशिया के रुपये को बढ़ावा देने का फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। इससे आयातकों और निर्यातकों को ये फायदा होगा कि वे घरेलू करेंसी में ही इनवॉइस बना सकेंगे। घरेलू करेंसी में पेमेंट कर सकेंगे।