Skip to main content

अब यूट्यूब पर लॉन्च होने जा रहा है ‘ प्ले समथिंग ‘ फीचर, यूजर्स को ये नई सुविधा मिलेगी जल्दी ही

RNE Network

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म नये साल पर अपने यूजर्स को कई नई तरह की सुविधाएं दी रहे हैं। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि ने भी पिछले दिनों कई नई सुविधाओं की घोषणा की थी, ताकि यूजर्स उनसे जुड़े रहें और उनकी संख्या में कमी न हो। अब यूट्यूब भी अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा लाया है।


यूट्यूब ‘ प्ले समथिंग ‘ फ्लोटिंग एक्शन बटन लाने जा रहा है। इसकी मदद से बिना अधिक स्क्रॉल किये सही वीडियो खोज सकेंगे। इस बटन को टैप करने पर शॉर्ट्स प्लेयर में एक रैंडम वीडियो शुरू हो जाता है। यूट्यूब जल्दी ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराएगा।