Skip to main content

अब घर घर जाकर होगा जनसंपर्क, 7सीट 700 से ज्यादा बूथ संवेदनशील

RNE Network

राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जायेगा। प्रत्याशी फिर घर घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। इन 7 सीटों पर 13 तारीख को मतदान होगा।

इन सीटों पर उप चुनाव:

राज्य की दौसा, देवली उणियारा, चौरासी, सलूम्बर, झुंझनु, रामगढ़ और खींवसर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है।

7 सीट 700 से ज्यादा बूथ संवेदनशील:

राज्य की जिन 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव है वहां के 700 से अधिक बूथ को निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील माना है। खींवसर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव शांतिपूर्ण कराना चुनाव आयोग के सामने बड़ी चुनोती रहेगी। ये सीटे आयोग ने पहले ही अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखी है। इसके अलावा आयोग ने 900 से ज्यादा मतदाता ऐसे चिन्हित किये हैं, जो भयग्रस्त है। इनको पुलिस सुरक्षा में मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा।
आयोग ने 700 से अधिक बूथ को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। जिसमें खींवसर के लगभग सभी मतदान केंद्र शामिल है। इसके बाद दौसा, रामगढ़ में भी संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या ज्यादा है।