अब राजस्थानी का भी अनिवार्य विषय के रूप में विकल्प रहेगा
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ( जेएनवीयू ) में अगले साल से राजस्थानी भाषा अनिवार्य विषय होगी। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राएं राजस्थानी विषय भी पढ़ सकेंगे।
इससे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में राजस्थानी भाषा विषय को अनिवार्य विषय के तौर पर लागू किया था।
मायड़ भाषा दिवस के मौके पर जेएनवीयू व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जेएनवीयू के कुलपति प्रोफेसर कन्हैयालाल श्रीवास्तव ने राजस्थानी को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की। वर्तमान में विवि में बीए, बीकॉम और बीएससी करने वाले विद्यार्थियों को हिंदी या अंग्रेजी अनिवार्य विषय के तौर पर लेना पड़ता है।