Skip to main content

अब आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने की संसद सत्र की मांग, सीज फायर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सत्र बुलाएं

RNE Network.

कांग्रेस के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( आरएलपी ) के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसी तरह की मांग पहले कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश कर चुके हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी करने की मांग कर रखी है।


नागौर सांसद बेनीवाल ने सीजफायर की घोषणा को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जनता को जानने का हक़ है, जब भारत निर्णय लेने में सक्षम है तो सीजफायर की किसी अन्य देश के राष्ट्रपति ने क्यों की ? यही एतराज कांग्रेस ने भी अपने बयान में उठाया है।