Skip to main content

अब कर्नाटक विधानसभा में नींद ले सकेंगे माननीय, विधानसभा के लिए 15 रिक्लाइनर किराये पर लिये जाएंगे

RNE Network

विधानसभा से कई बार ऐसे दृश्य चित्र सामने आते हैं जिसमें माननीय सदस्य नींद लेते दिखाई देते हैं। हर सदन से अनेक बार ऐसी माननीयों की तस्वीरें अखबारों में छपती है। कई बार तो मंत्री, वरिष्ठ नेता तक सदन में नींद लेते दिखाई देते हैं।सदनों में लंच के बाद सदस्यों यानी माननीयों की उपस्थिति भी कम ही नजर आती है। कर्नाटक विधानसभा ने माननीयों की नींद व लंच के बाद कम उपस्थिति से निदान पाने का तरीका निकाला है। ताकि लंच के बाद माननीय नींद के लिए चले न जाएं। अब वे विधानसभा में ही नींद ले सकेंगे।कर्नाटक विधानसभा में 15 रिकलाइनर किराए पर लिए जाएंगे ताकि दोपहर के भोजन के बाद विधायक थोड़ी देर के लिए झपकी ले सकें। सत्र खत्म होने पर इन्हें हटा दिया जायेगा। कर्नाटक विधानसभा स्पीकर यू टी खादर ने कहा कि सदन में विधायकों व एमएलसी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह अच्छा कदम है। अभी कई विधायक दोपहर के भोजन के बाद सदन में नहीं लौटते।