
पाक नागरिक गये या नहीं, अब पुलिस करेगी तस्दीक, एफआरआरओ की सूचना पर पुलिस तस्दीक कर छोड़ेगी बॉर्डर पर
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक में रह रहे सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। उनको देश छोड़ने का आदेश दिया गया और उसकी अवधि भी कल शाम समाप्त हो गई।
अब पुलिस बाकियों को तस्दीक कर पाक बॉर्डर पर छोड़ेगी। इंटलीजेंस सूत्रों के अनुसार सभी जिला पुलिस से उनके यहां रहने वाले शार्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी मांगी गई है। पाकिस्तानी नागरिकों के वापस लौटने की समय सीमा रविवार शाम को समाप्त हो गई।
अब इसके बाद सम्बंधित विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय ( एफआरआरओ ) की सूचना पर जिला पुलिस शार्ट टर्म वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की तस्दीक करके उन्हें वापस भेजने के लिए अटारी बॉर्डर पर छोड़कर आयेगी।