अब यूपी का मुरादाबाद होगा माधव नगर ? राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव, स्वीकृति का इंतजार
Mar 20, 2024, 11:14 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। थोड़े दिन पहले ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदला गया था। यूपी में तो इलाहाबाद का नाम बदलने से आरम्भ हुआ सिलसिला लगातार जारी है।
इस कड़ी में अब यूपी का जिला मुरादाबाद भी आ गया है। मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही मुरादाबाद का नाम भी बदल जायेगा



