
डमी अभ्यर्थियों की अब खेर नहीं, आधार कार्ड से परीक्षा केंद्र पर आंच, कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती में डमी को रोकने के लिए हुए सख्त हुआ
RNE Network
राज्य में अब भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड लगातार सख्त हो रहा है। वो हर उस रास्ते को बंद कर रहा है जिसका लाभ लेकर कोई डमी किसी अभ्यर्थी की जगह बैठ जाता है।भर्ती परीक्षा में बैठने वाले डमी अभ्यर्थियों की अब खेर नही है। डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए अब कर्मचारी चयन बोर्ड की एक और पहल सामने आई है।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने आधार कार्ड प्राधिकरण ऑफ इंडिया से अनुमति ली है। अब अभ्यर्थी के आधार कार्ड डेटा से परीक्षा केंद्र पर जांच होगी। फिंगर प्रिंट्स, फेस रिकग्निशन, इरिस स्कैन, डेटा से जांच होगी। इस प्रक्रिया से असली और डमी की पहचान आसानी से हो जायेगी।