Skip to main content

कांग्रेस में संगठन के ढांचे में अब 50 जिले होंगे, अपनी सरकार में बनाये 6 जिलों को पार्टी ने ही नकारा

RNE Network.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन में जिले बढ़ाने और पुनर्गठन करने के प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंजूरी दे दी है। पीसीसी ने यह प्रस्ताव कुछ दिन पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी।10 जिले बढ़ गए:

पहले कांग्रेस संगठन में 40 जिले थे जो अब बढ़कर 50 हो गए है। इससे अब अधिक नेताओं व कार्यकर्ताओं को संगठन में पद मिल सकेंगे। ताकि संगठन को बूथ स्तर से मजबूत किया जा सके। ये कांग्रेस का संगठन वर्ष भी है।

इन जिलों का पुनर्गठन:

जोधपुर शहर उत्तर और जोधपुर शहर दक्षिण का विलय करके जोधपुर शहर जिला बना दिया। वहीं जयपुर ग्रामीण को विभाजित किया गया है। अब जयपुर ग्रामीण ईस्ट और जयपुर ग्रामीण वेस्ट कांग्रेस के जिले होंगे।ये बनी नई जिला कमेटियां:

नई जिला कांग्रेस कमेटी में कोटपूतली – बहरोड़, खैरथल – तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना – कुचामन, फलौदी, बालोतरा और सलूम्बर शामिल हैं। ये 8 नई जिला कांग्रेस कमेटी नये प्रशासनिक जिलों के आधार पर गठित की गई है। इनके अलावा सीकर से नीमकाथाना को अलग कर संगठन के हिसाब से नया जिला बनाया गया है। भीलवाड़ा जिले से भी भीलवाड़ा शहर अलग जिला बनाया गया है।इन बनाये 6 जिलों को नकारा:

कांग्रेस ने अपने शासन में जो जिले बनाये उनमें से 9 को भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। कांग्रेस ने संगठन के पुनर्गठन में भी अपने बनाये 6 जिलों को जिला संगठन नहीं बनाया, छोड़ दिया। कांग्रेस संगठन ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, सांचौर को संगठन का जिला नहीं बनाया।