RPS Transfer : प्यारेलाल शिवरान को एएसपी CID, SSB बनाया
Oct 1, 2024, 20:36 IST
- दीपचन्द PTS बीकानेर, विनोद कुमार ASP महिला अपराध बीकानेर
बीकानेर में ये असर : इस आदेश के जरिये बीकानेर में कैलाशसिंह सांदू को एडिशनल एसपी-ग्रामीण बनाया गया है। वे इससे पहले एएसपी चित्तोडगढ़ थे। बीकानेर के एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान को एएसपी सीआईडी बीकानेर के पद पर भेजा गया है। इतना ही नहीं आरएसी थर्ड बटालियन में तैनात दीपचन्द को प्रमोशन के बाद एएसपी के तौर पर PTS बीकानेर में पोस्टिंग दी गई है।
इसी तरह पदोन्नत हुए विनोद कुमार को सीओ अनूपगढ़ से एएसपी महिला अपराध बीकानेर के पद पर भेजा गया है। लिस्ट में देखें किसे, कहां मिली नियुक्ति :


