Skip to main content

अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल पर इमोजी, म्यूट बटन के फीचर, यूजर्स को अपने से बांधे रखने के लिए सुविधाओं का विस्तार

RNE Network.

आजकल दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप के हैं। भारत मे तो अधिक लोग इसी का ज्यादा उपयोग करते हैं। मगर उसके बाद भी दुनिया के बाजार में सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म में जबरदस्त कम्पीटिशन है इस कारण सभी अपने यूजर्स को नित नई सुविधाएं देते हैं ताकि यूजर्स उनसे टूटे नहीं।अब व्हाट्सएप ने भी यूजर्स को एक और नई सुविधा दी है। व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए तीन फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की है। पहला फीचर है- म्यूट बटन। इसमें कॉल रिसीव करते वक़्त माइक म्यूट कर सकेंगे। वहीं वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले कैमरा बंद कर सकते हैं। तीसरे फीचर के तहत वीडियो कॉल में इमोजी से रिएक्शन दे सकेंगे।