Skip to main content

WhatsApp के कैमरे से अब कर सकेंगे डॉक्यूमेंट भी स्कैन, यूजर्स के लिए अतिरिक्त सुविधा की व्यवस्था

RNE Network

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को अपने से बांधे रखने के लिए नई नई सुविधाए दे रहे हैं। ताकि यूजर्स के एक फोन से उसे बहुत से काम करने का अवसर मिल जाये। इंस्टाग्राम ने जहां पुरानी रील देखने की सुविधा हाल ही में यूजर्स को दी तो अब व्हाट्सएप ने भी नई सुविधा अपने यूजर्स को देने का निर्णय किया है।


मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप ने आईओएस यूजर्स के लिए यूनिक इन – एप स्कैनिंग फीचर जारी किया है। इसके जरिये यूजर्स सीधे एप के ‘ डॉक्यूमेंट शेयरिंग ‘ मेन्यू से डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। इसमें अब थर्ड पार्टी स्कैनिंग टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी।