Instagram पर अब दोस्तों की लाइक की हुई रील देख सकेंगे, इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को नई सुविधा प्रदान की
RNE Network
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म अपने मे निरंतर नवाचार कर रहे हैं ताकि यूजर्स का उनके यहां ठहराव रहे। वे उस प्लेटफार्म से टूटे नहीं। यूजर्स को बांधे रखने के लिए उसकी सुविधाओं को वे विस्तार दे रहे हैं।
अब इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को नई सुविधा दी है। इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स अपने दोस्तों की लाइक या कमेंट की गई रील को देख सकेंगे। साथ ही, रील्स पर एक रिप्लाई बार दिखेगा, जिससे यूजर्स पसंदीदा वीडियो को लेकर दोस्तों से बात भी कर सकेंगे। टिकटोक पर बैन की आशंका के बीच ये दोनों फीचर अमेरिका में शुरू हुए हैं। धीरे धीरे बाकी देशों में आएंगे।