
अब बारिश में बिजली गिरने से पहले मिलेगी चेतावनी, इसरो की नई तकनीक से ढाई घन्टे पहले होगा अलर्ट
RNE Network.
बारिश में बिजली गिरने की सूचना अब लोगों को, किसानों को पहले ही मिल जाएगी। ताकि वे अपना बचाव कर सके और जान माल की हानि न हो। ये बात अब सम्भव हो गई है।बारिश के मौसम में हर साल बिजली गिरने से जान – माल का भारी नुकसान होता है। लेकिन अब भारतीय अनुसंधान संगठन ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। इसरो ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे बिजली गिरने से 2.5 घन्टे पहले ही चेतावनी मिल जाएगी।
इस नई प्रणाली से आपदा प्रबंधन व सुरक्षा उपायों में महत्त्वपूर्ण सुधार होगा। इसरो के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ने भारतीय भूमि स्थिर उपग्रहों के डेटा का उपयोग करके नई तकनीक विकसित की है। वैज्ञानिकों ने इनसेट – 3 डी उपग्रह से प्राप्त ‘ आउटगोइंग लोंगवेव रेडिएशन ‘ के विश्लेषण से पाया कि जब ओएलआर की गति में कमी आती है, तो इससे बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है।
इस तकनीक में भूमि सतह तापमान, वायु तापमान और अन्य महत्त्वपूर्ण मापदंडों को शामिल किया गया है, जिससे बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान सम्भव हो सका है।