
अब आसानी से नहीं मिलेगा पर्सनल लोन, नियम कड़े होंगे, भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियमों की कर ली तैयारी
RNE Network.
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) बिना कुछ गिरवी रखे दिए जाने वाले पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के नियमों को और सख्त करने की तैयारी कर रहा है।
आरबीआई का मानना है कि इस तरह के लोन के मामले में डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ रहा है। इसके कारण सख्ती की जरूरत है। नये नियमों के मुताबिक अब कर्ज लेने वालों के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ऋण की अधिकतम सीमा तय करनी होगी।
वहीं, अगर कोई व्यक्ति पहले से होम लोन या ओटो लोन ले चुका है, तो बैंकों को पर्सनल लोन देते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर आरबीआई अगले 15 दिन में नए दिशा निर्देशों का ड्राफ्ट जारी कर सकता है। आरबीआई ने बैंकों से अपेक्षा की है कि वे इन कर्जों को लेकर अधिक सतर्कता बरतेंगे व योग्य लोगों को ही ऋण देंगे।