अब स्पैम कॉल करना पड़ेगा भारी, स्पैम कॉल पर TRAI का सख्त एक्शन
RNE, Network
स्पैम कॉल करने वालों की अब खेर नहीं। संचार मंत्रालय ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जिससे उनको ये कॉल करना भारी पड़ेगा। इस कॉल के जरिये लोगों को परेशान करने, ठगने के अनेक मामले होने और लगतार बढ़ने की परेशानी से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए नया सिस्टम विकसित किया गया है।
अब स्पैम कॉल करने वालों पर नकेल रहेगी। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथार्टी ऑफ इंडिया ( ट्राई ) ने टेलीकॉम कम्पनियो को निर्देश दिया है कि वह उन कम्पनियो के नम्बर तुरंत काट दे, जो स्पैम कॉल के लिए बल्क कनेक्शन का इस्तेमाल कर रही है। इस तरह के कॉल से उपभोक्ता परेशान होते हैं।