NTA ने आंसर- की, स्कैण्ड ओएमआर इमेज तथा रिकार्डेड रेस्पांसिज जारी की
May 31, 2024, 09:15 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . एनटीए ने कल सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर- की, स्कैण्ड ओएमआर इमेज तथा रिकार्डेड रेस्पांसिज जारी कर दिए हैं।
इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सारी प्रक्रिया भी बताई है। एक्सपर्ट के अनुसार नीट यूजी 2024 का परिणाम भी जल्दी जारी हो जायेगा। विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्केन कॉपी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिल जायेगी।

