अभ्यर्थी 3 से 5 जुलाई तक इन पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत सैट विषय की मॉडल उत्तर कुंजी जारी की है।
अभ्यर्थी 3 से 5 जुलाई तक इन पर आपत्ति दे सकेंगे। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के अनुसार आयोग ने एबीएसटी, इंग्लिश, राजस्थानी, एप्लाइड आर्ट, लाइब्रेरियन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा होम साइंस विषय की मॉडल उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर जारी कर दी है।
अभ्यर्थी इन उत्तर कुंजियों पर आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होगी। परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।