‘कठोर मेहनत और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है’ : सहायक आयुक्त ए ए इजरायल
RNE , BIKANER.
सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में गुरुवार को वार्षिक शैक्षिक पर्यवेक्षण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के सहायक आयुक्त श्रीमान ए ए इजरायल के नेतृत्व में पर्यवेक्षण दल द्वारा विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया गया।
पर्यवेक्षण दल का सर्वप्रथम स्काउट गाइड और एन सी सी केडेट्स ने सलामी देते हुए स्वागत किया और नन्हे नन्हे बच्चों ने कब और बुलबुल के रूप में अपनी प्रस्तुति से दल का मन मोहा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री महिपाल सिंह और उप प्राचार्य श्रीमती कमला तथा प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सहायक आयुक्त और दल के अन्य सदस्यों का हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य श्री महिपाल सिंह ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम और अन्य गतिविधियों में उपलब्धियां बताते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और औपचारिक स्वागत किया।
प्रात: कालीन सभा से अपने पर्यवेक्षण की शुरुआत की गई ।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त महोदय ने कहा कि ‘कठोर परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। इसलिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को कठोर मेहनत करनी चाहिए।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को निरंतर सीखते रहना चाहिए और रोज स्वयं का मूल्यांकन करते रहना चाहिए।
इस दौरान माननीय सहायक आयुक्त महोदय ने प्रात:कालीन प्रार्थना सभा की सभी गतिविधियों एवं प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
पर्यवेक्षण दल में सहायक आयुक्त महोदय के साथ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बीकानेर के प्राचार्य श्री विनोद भारतीय, केंद्रीय विद्यालय वायु सेना जैसलमेर के उप प्राचार्य श्री विनय सिंह वर्मा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक .1, वायुसेना स्थल जोधपुर के उप प्राचार्य श्री मूलसिंह शेखावत एवं प्रधानाध्यापक श्री रूघाराम आजाद , केंद्रीय विद्यालय एक आर्मी जोधपुर के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह भी दल में शामिल रहे।
दल के सदस्यों ने शिक्षकों के अध्यापन कार्य का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों से संबंधित रिकॉर्ड्स का भी अवलोकन किया गया। शैक्षिक पर्यवेक्षण के अंतिम चरण में माननीय सहायक आयुक्त महोदय के साथ सभी स्टाफ सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षण दल के सभी सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय की सभी गतिविधियों की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव दिए और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्राचार्य सहित पूरी टीम को बधाई दी।बोर्ड कक्षाओं में शिक्षकों के परिणाम की सराहना करते हुए उन्होंने इस सत्र में 75 बिंदु PI का लक्ष्य दिया।
इस अवसर पर विद्यालय पत्रिका का विमोचन किया गया। प्राचार्य महिपाल सिंह ने प्राप्त मार्गदर्शन और सुझावों की अनुपालना का विश्वास दिलाया ।उप प्राचार्य श्रीमती कमला ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।