Movie prime

सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया

 
RNE, BIKANER . सैनिक क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से घुसकर तेल चोरी करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। इस संबंध में महाजन थाने में सेना के दफेदार की ओर से दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया महाजन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 आमर्ड रेजीमेन्ट के दफेदार नरेन्द्र कुमार अहिर की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि तेजाराम पुत्र लालचन्द रामकरन पुत्र बैगाराम निवासीगण रघुनाथपुरा तहसील सुरतगढ ,16 अप्रैल की दोपहर क़रीब दो बजे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से घुसे तथा तेल चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया सेना के दफेदार ने दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया

FROM AROUND THE WEB