Skip to main content

ओलंपियन सिंधु की उदयपुर में शादी 22 दिसम्बर को, कल हैदराबाद में हो गई सगाई की रस्म

RNE Network

बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी वी सिंधु की शादी राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में 22 दिसम्बर को होगी। कल उनकी हैदराबाद में सगाई की रस्म पूरी हो गई।

सिंधु ने पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई को हमसफ़र चुना है। जिनसे कल सगाई हो गई। खास बात ये है कि सिंधु ने आम लड़कियों वाले कपड़ों में सादे समारोह में सगाई की। अब उदयपुर में 22 को शादी होगी।


सिंधु ने सगाई के मौके पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘ मिस टू मिसेज। जब प्यार आपको बुलाये, तो उसको फॉलो करें, क्योंकि प्यार खुद के अलावा कुछ नहीं देता ‘।