Skip to main content

पाक को लोन देने का उमर अब्दुल्ला ने भी कड़ा विरोध किया, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिले ऋण से अब्दुल्ला है खासे नाराज

RNE Network.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( आइएमएफ ) द्वारा बड़ा ऋण मंजूर करने का कड़ा विरोध किया है। आइएमएफ ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की राशि का ऋण मंजूर किया है, जिससे अब्दुल्ला खासे नाराज हैं।


जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यह धन भारतीय शहरों को तबाह करने में इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने ‘ एक्स ‘ पर लिखा है कि मुझे समझ नहीं आता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कैसे उपमहाद्वीप में तनाव कम होने की बात सोच सकता है , जबकि आइएमएफ पाकिस्तान को भारतीय इलाकों निशाना बनाने वाले हथियारों की प्रतिपूर्ति कर रहा है।