
सिंधु जल समझौता रद्द करने के पक्ष में आये उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए अनुचित दस्तावेज है
RNE Network.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर निर्णय लिए। इन निर्णयों में एक निर्णय सिंधु जल समझौते को रद्द करने का भी था। जिसको लेकर पाक में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार के इस निर्णय पर अब जम्मू कश्मीर राज्य सरकार का भी पक्ष सामने आ गया है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सिंधु जल समझौता रद्द करने के भारत सरकार के निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज कश्मीर के लिए अनुचित है। इससे कश्मीर का हक कम हुआ है। अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं।