Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला एनसी विधायक दल के नेता चुने गये
- सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, चार निर्दलीयों ने समर्थन दिया
RNE, NETWORK.
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। उमर अब्दुल्ला गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक दल की बैठक में नेता चुने गये।
वह जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री होंगे। बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार गठन के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक आज शुक्रवार को होगी। इंडिया गठबंधन एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश करेगा।
शपथ ग्रहण समारोह 13 या 14 अक्टूबर को हो सकता है। चर्चा है कि कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। सहयोगी पार्टी कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है।
निर्दलीयों ने समर्थन दिया
एनसी को 4 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने का भी एलान किया है। इनमें इन्द्रवल से प्यारेलाल शर्मा, छम्ब से सतीश शर्मा, सुरनकोट से मोहम्मद अकरम व बनी से डॉ रामेश्वर सिंह शामिल है।