जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
RNE, NETWORK.
10 साल बाद कल जम्मू कश्मीर में नई निर्वाचित सरकार का गठन हो जायेगा। जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का रास्ता साफ करने के लिए वहां 10 साल से लगा राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। जब 10 साल पहले महबूबा मुफ़्ती की सरकार भाजपा के समर्थन वापस लेने से गिरी थी तब से राज्य में राष्ट्रपति शासन ही लगा हुआ था।
अब कल राष्ट्रपति शासन हटने के बाद वहां निर्वाचित सरकार का गठन हो रहा है। नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला बुधवार सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने औपचारिक रूप से उनको शपथ लेने का न्यौता भी दे दिया है। अब्दुल्ला अकेले शपथ लेते हैं या साथ मे कुछ मंत्री भी होंगे, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।