
बीकानेर स्थापना दिवस पर “म्हारों बीकाणो” में दिखेगी बीकानेर की सांस्कृतिक झलक
RNE Bikaner.
यू एस एकेडमी एवं ग्रीन फील्ड हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर महारों बीकाणो कार्यक्रम का भव्य आयोजन टाउन हाल में 27 अप्रैल को शाम 6 बजे किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के संयोजक ग्रीन फील्ड हाई स्कूल के पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की इस अवसर पर बीकानेर के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य , कथक नृत्य, मिमिक्री, कला प्रदर्शनी, स्टैंड अप कॉमेडी एवं उत्तम सिंह के निर्देशन में हास्य नाटक बाबा शेख चिल्ली फेस बुक वाले का मंचन भी किया जायेगा। कार्यक्रम के समन्वयक राजीव सिंह यदुवंशी ने बताया की कला एवं संस्कृति पर केंद्रित इस कार्यक्रम में बीकानेर की पूरी कलात्मक झलक देखने को मिलेगी । कर्यक्रम प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में स्थापित कलाकारों के साथ नवोदित कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा ।
इच्छुक नवोदित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के पंजीकरण के लिए यू. एस. अकादमी, गोल मार्केट, व्यास कॉलोनी में अपना निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं । सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए जाएंगे । कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।