घायल को हॉस्पिटल लाने पर पूछताछ नहीं होगी, प्रशंसा-पत्र मिलेगा
** 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे
** सड़क सुरक्षा सप्ताह में निर्णय
RNE, NETWORK
आमतौर पर सड़क पर कोई दुर्घटना में घायल हो तो लोग उसे अस्पताल लाने से कतराते हैं। उनको लगता है कि बिना मतलब के पुलिस की पूछताछ में उलझ जायेंगे। इस वृत्ति को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने अच्छा निर्णय किया है जिससे लोग घायल को तुरंत लायेंगे।
प्रदेश में अब गंभीर घायल को अस्पताल लाने पर राज्य सरकार 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देगी। घायल को लाने वाले एक से अधिक व्यक्ति हैं तो सभी को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि समान रूप से विभाजित की जायेगी।
बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में गंभीर घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय में निकटतम अस्पताल पहुंचाना होगा। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के लिए यह योजना लागू की है। इसमें पहले 5 हजार रुपये दिए जाते थे।