Skip to main content

राजस्थान शिक्षक संघ ‘राष्ट्रीय’ ने चुनाव आयोग से की मांग, त्योहार के दिन बीएलओ को बुलाना उचित नहीं

आरएनई,बीकानेर।

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने राजस्थान निर्वाचन विभाग जयपुर के विशेष अभियान के अंतर्गत 24 मार्च 2024 को (होली के दिन) बी.एल.ओ. के बूथ पर बैठने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत जिन्दल ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर मे विशेषाधिकारी (चुनाव) सुरेश चंद्र से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में चुनाव आयोग को अवगत करवाया गया कि होली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है और इस आदेश से बी.एल.ओ. बिना कोई विशेष परिस्थिति के भी अपने परिवार के संग होली मनाने के लिए नहीं जा पाएंगे ।जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि जयपुर में चुनाव आयोग से त्योहार के दिन बी एल ओ को चुनाव के नाम पर बुलाया जाना उचित नहीं है क्योंकि ऐसी कोई मजबूरी नही है इसी दिवस पर यह अभियान चले।चुनाव आयोग आयुक्त के नाम दिए ज्ञापन में शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिष्टमंडल ने आग्रह किया है त्याहार को देखते हुए अभियान हेतु जारी तिथियों पर पुनर्विचार कर संशोधित आदेश जारी कर पूर्व आदेश को निरस्त करने की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश सभाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश संयुक्त मंत्री शिवशंकर शर्मा उपस्थित थे।