Skip to main content

जिला कलेक्टर को दिए निर्देश, 531 कार्यों को 30 दिनों में करना होगा पूरा

RNE Bikaner.

उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के निर्देश पर, मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित सड़कों और पुलों की तात्कालिक मरम्मत के लिए जिले में 531 कार्यों के लिए 1640.70 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

यह स्वीकृतियां राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रदान की गई हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के विभिन्न उपखंडों के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

स्वीकृत राशि इस प्रकार है: पूगल के 46 कार्यों के लिए 1.71 करोड़, दंतोर के 53 कार्यों के लिए 1.26 करोड़, खाजूवाला के 103 कार्यों के लिए 2.18 करोड़, कोलायत के 55 कार्यों के लिए 2.29 करोड़, लूणकरणसर के 91 कार्यों के लिए 2.96  करोड़, और नोखा के 183 कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार निर्धारित की गई है। जिला कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें और 30 दिनों के भीतर पूर्ण करें, ताकि आमजन को तात्कालिक मरम्मत का लाभ मिल सके।